UP BJP के आधे विधायकों के दो से ज्‍यादा बच्‍चे, फिर भी सांसद ला रहे हैं जनसंख्या नियंत्रण बिल | UP Population Control Policy

2021-07-14 650

Ravi Kishan and Population Control Policy: संसद (Parliament) के मानसून सत्र (Monsoon Session) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद जनसंख्या नियंत्रण (Population Control) और समान नागरिक संहिता (Common Civil Code) पर प्राइवेट मेंबर बिल (Private Member Bill) पेश करेंगे... राज्यसभा में बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा (Rakesh Sinha) और किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena), तो लोकसभा में गोरखपुर (Gorakhpur) से सांसद (MP) रविकिशन (Ravi Kishan) ये बिल ला रहे हैं...इस बीच जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सबसे मुखर प्रदेश यूपी (UP) के आधे से ज्यादा विधायकों के दो से ज्यादा बच्चे हैं, यहां तक की भाजपा के विधायकों (MLA) में भी आधे से ज्यादा दो बच्चों की सीमा को पार कर चुके हैं...ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अगर जनसंख्या नियंत्रण पर कानून बना तो ऐसे नेताओं का क्या होगा...पेश है जनसत्ता की ये खास रिपोर्ट-

#PopulationControlBill #JansankhyaNiyantranKanoon #CMYogi

Free Traffic Exchange

Videos similaires